बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुंलदशहर देहात कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे पुलिस को चोरी की पांच स्कूटी, दो बाइक व अवैध असलाह, कारतूस बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विकास उर्फ विक्की पुत्र इंद्रपाल निवासी गांव जैनपुर थाना रौहटा जनपद मेरठ, मौहम्मद मोहसिन पुत्र इल्यास निवासी काशीराम कालोनी जुबैदा मस्जिद के पास थाना खरखौदा जनपद मेरठ, सुनील कुमार पुत्र बाबूराम निवासी बटजेवरा थाना कंकखेड़ा जनपद मेरठ के रुप में हुई है आपकों बता दे की थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली की पुलिस रविवार को एक अभिसूचना के आधार पर गंगेरुआ अंडरपास के पास से तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशान देही पर गांव शोभापुर जनपद मेरठ से चोरी की तीन स्कूटी, व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल बरामद हुई है। अभियुक्त विकास उर्फ विक्की पर जनपद मेरठ, बुलंदशहर, सम्भल में 11 मुकद्दमें दर्ज है, गिरफ्तार अभियुक्त मौहम्मद मोहसिन पर जनपद मेरठ, संभल व बुलंदशहर में 8 मुकद्दमें दर्ज है व गिरफ्तार अभियुक्त सुनील पर जनपद संभल, व बुलंदशहर में चार मुकद्दमे दर्ज है। गिरफ्तार वाहन चोरों ने पूछताछ में बताया कि अभियुक्त मोहसीन, विकास उर्फ विक्की मिलकर वाहन की चोरी करते है तथा अभियुक्त सुनील जोकि मिस्त्री है दोनों आरोपी उसे वाहन देते है और वह उनके पार्टस बदल देते है। तथा इंजन नम्बर तथा चैसिस नम्बर को घिस देता है। फिर तीनों मिलकर उन वाहन को बेचकर आर्थिक व भौतिक लाभ अर्जित करते है अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में थाना कोतवाली देहात पर मुआवजा संख्य़ा 307/25 धारा 317 (2), 317 (5), 345 (3) बीएनएस व 3/4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
तीन वाहन चोरी गिरफ्तार कब्जे से बाइक व स्कूटी बरामद
RELATED ARTICLES