बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र में घर के बाहर खेल रहे तीन वर्षीय बच्चे पर अचानक कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते के हमले से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां से उसे दिल्ली रेफर किया गया।
आपको बता दें कि अनूपशहर निवासी अंकित ने बताया कि तीन वर्षीय पुत्र आरव रविवार शाम घर के बाहर खेल रहा था तभी अचानक एक कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चे के चेहरे पर सीधी आंख के पास दोनों गाल व नाक पर कुत्ते ने काट लिया जिसे दिल्ली के लिए रेफर किया गया। कुत्तों के हो रहे लगातार हमले से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है, लेकिन प्रशासन अपनी जिम्मेदरियों को गंभीरता से नहीं ले रहे है। प्रभारी सीएमएस जिला चिकित्सालय डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि चेहरे पर हुए जख्म से तीन वर्षीय आरव को दिल्ली रेफर किया गया है। ओपीडी में 222 को एआरवी और पांच को एआरएस लगाई गई।
तीन वर्षीय बच्चे पर कुत्ते ने किया हमला, चेहरे पर हुए जख्म
RELATED ARTICLES



