बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के एनएच- 91 बॉर्डर पर स्थित लुहारली की टोल प्लाजा पर डिबाई के विधायक चंद्रप्रकाश सिंह लोधी और स्याना विधायक देवेंद्र सिंह लोधी से टोल कर्मियों द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया है। विधायकों का कहना है कि टोल कर्मियों द्वारा इस तरह से व्यवहार करने का मुद्दा विधानसभा में उठाएंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि होली पर्व पर जिला बुलंदशहर के डिबाई विधानसभा के भाजपा विधायक चंद्रप्रकाश लोधी और स्याना के भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह लोधी टोल प्लाजा से गुजर रहे थे। इस दौरान टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई थी। टोलकर्मियों ने इमरजेंसी और वीआईपी लाइन को बंद किया हुआ था। टोल प्लाजा कर्मियों द्वारा वाहन चालकों को हो रही समस्या को लेकर जब टोल केबिन पर जाकर उनके समर्थक ने वीआईपी व इमरजेंसी लाइन से वाहन चालकों को निकालने के लिए कहा तो टोल कर्मियों ने अभद्रता की। इसके बाद टोल प्लाजा पर हड़कंप मच गया। काफी देर बाद इमरजेंसी और वीआईपी लाइन खोलकर लंबी लाइन में लगे वाहन चालकों को वहां से निकाला गया। भाजपा नेताओं ने टोलकर्मियों द्वारा इस तरह के व्यवहार का मुद्दा विधानसभा में उठाने की बात कही है और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजकर कार्रवाई कराने की बात कहीं