बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के क्रम में बुलन्दशहर पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी कर अवैध गांजा बरामदगी के टॉप-10 आरोपी को जेल में बिताई अवधि व 7,000/-रुपये के अर्थदण्ड की सजा दिलवायी गयी। अवगत कराना है कि अभियुक्त सुल्तान उर्फ चूहा पुत्र अमीन खां निवासी ग्राम कौराली थाना कोतवाली देहात को वर्ष-2023 में 01 किलो 210 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिसके सम्बन्ध में 20 मई 2023 को थाना चोला पर मुअसं 85/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। तथा 07 जुलाई 2023 को पुलिस द्वारा न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित किया गया। इस अभियोग को पुलिस महानिदेशक महोदय, उ०प्र० द्वारा चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन कन्विक्शन”के अन्तर्गत चिन्हित करते हुए मॉनीटरिंग सैल बुलन्दशहर द्वारा न्यायालय में सशक्त, प्रभावी पैरवी कर अभियोजन की कार्यवाही सम्पन्न करायी गई जिसके परिणामस्वरुप 07 जनवरी 2026 को न्यायाधीश प्रमोद कुमार गुप्ता (न्यायालय एडीजे-04 जनपद बुलन्दशहर) द्वारा दोष सिद्ध पाये जाने पर अभियुक्त सुल्तान उर्फ चूहा को जेल में बिताई अवधि व 7,000/-रुपये के अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया गया । अभियुक्त सुल्तान उर्फ चूहा जनपद स्तर का टॉप-10 अपराधी है। जिसके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानो पर 38 अभियोग पंजीकृत हैं। अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी करने वाले अभियोजक अरविन्द शर्मा मॉनीटरिंग सैल प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह, पैरोकार का० सचिन कुमार व कोर्ट महोरिर्र है०का0 कमल हसन का योगदान सराहनीय रहा है। प्रभावी पैरवी कर अभियुक्त को सजा दिलाना बुलन्दशहर पुलिस की बड़ी सफलता हैं।
अवैध गांजा बरामदगी के टॉप-10 आरोपी को जेल में बिताई अवधि
RELATED ARTICLES



