बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): पंजाब में आई आपदा को देखते हुए लगातार मदद के हाथ आगे आ रहे हैं। ऐसे में बुलंदशहर जिले के थाना पहासू क्षेत्र के गांव नगला सारंगपुर निवासियों ने मसीद खां के नेतृत्व में राहत सामग्री से भरा एक ट्रैक्टर रविवार को रवाना किया। इस ट्रैक्टर में आटा, चावल, पीने का पानी, कपड़े व चप्पल शामिल है तथा पशुओं के लिए भूसा और चारा भी भेजा है। यह सभी सामग्री पंजाब के शाही इमाम को सौंपी जाएगी।
पंजाब में आई बाढ़ पीड़ितों के लिए ट्रैक्टर भरकर राहत सामग्री भेजी
RELATED ARTICLES