बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा नगर क्षेत्र के ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने सभी का दिल जीत लिया है। वीडियो में ट्रैफिक पुलिसकर्मी सिर पर मिट्टी से भरा तसला उठाए और फावड़ा चलाकर सड़कों के गड्ढे भरते नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि दरअसल, दिल्ली रूट का डायवर्जन होने से खुर्जा रोड पर यातायात का दबाव अचानक बढ़ गया है। भारी वाहनों की आवाजाही और गड्ढों से हादसों का खतरा भी लगातार मंडरा रहा था। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने अपनी ड्यूटी से आगे बढ़कर खुद ही सड़क सुधारने का जिम्मा उठा लिया।
गर्मी के बीच मिट्टी उठाकर और खुदाई करके पुलिसकर्मी न सिर्फ मुख्य सड़क, बल्कि किनारे की टूटी-फूटी सड़कों को भी गड्ढामुक्त करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस की यह पहल न सिर्फ मानवीय संवेदना की मिसाल है, बल्कि हादसों को रोकने में भी कारगर साबित होगी। लोग ट्रैफिक पुलिस के इस जज़्बे को सलाम कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं। आम जनता का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस ने जनता की सुरक्षा के लिए मिसाल कायम की है।
ट्रैफिक पुलिस बनी मिसाल: सिर पर तसला रखकर भरे सड़क के गड्ढे, लोगों ने की जमकर सराहना
RELATED ARTICLES