बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन पर सोमवार को ट्रेनों की लेटलतीफी ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी। सुबह से ही प्लेटफॉर्मों पर यात्रियों की भारी भीड़ नजर आई, जबकि कई महत्वपूर्ण ट्रेनें निर्धारित समय से काफी देरी से स्टेशन पहुंचीं।
सबसे ज्यादा प्रभावित आम्रपाली एक्सप्रेस रही, जो कटिहार से अमृतसर की ओर जाती है। यह ट्रेन पूरे दो घंटे की देरी से खुर्जा जंक्शन पहुंची। इसके इंतजार में यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर घंटों तक परेशान होना पड़ा। इसी तरह पुरानी दिल्ली से टूंडला तक जाने वाली टीएडी पैसेंजर भी दो घंटे लेट चली, जिससे स्थानीय यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित हुईं। वहीं हावड़ा–कालका मेल, जो कोलकाता से कालका जंक्शन जाती है, दो घंटे देरी से पहुंची। इसके अलावा कई अन्य प्रमुख ट्रेनें भी प्रभावित रही।
खुर्जा जंक्शन पर ट्रेनों की रफ्तार थमी, यात्री रहे परेशान
RELATED ARTICLES



