बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में कबड्डी एसोसिएशन की ओर से 30 सितंबर को गांव जैनपुर स्थित कबड्डी मैदान पर बालक वर्ग के सब जूनियर, जूनियर, सीनियर खिलाड़ियों का ट्रायल होगा। जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव राकेश शर्मा ने बताया कि सब जूनियर में कबड्डी खिलाड़ियों की उम्र 16 वर्ष एवं वजन 55 किलोग्राम से अधिक न हो। जूनियर में कबड्डी खिलाड़ियों की उम्र 20 वर्ष एवं वजन 75 किलोग्राम से अधिक न हो। सीनियर पुरुष खिलाड़ियों का 85 किलोग्राम से अधिक वजन न हो। बताया कि तीनों वर्गों में चयनित खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश कबड्डी चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।
कल होंगे कबड्डी में बालक वर्ग के ट्रायल
RELATED ARTICLES