बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर में परिचित पर विश्वास करना एक युवक को भारी पड़ गया। युवक ने अपने जानकार के कहने पर बैंक में खाता तो खुलवा दिया, लेकिन बाद में उसी खाते का इस्तेमाल साइबर ठगी में कर लिया गया। मामला सामने आने के बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की, जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आपको बता दें कि गांव पेंचोरा निवासी यश तोमर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सितंबर 2024 में उनके परिचित पुनीत छौंकर, निवासी रहमापुर सावली, ने उनसे बैंक खाता खुलवाने के लिए कहा था। पुनीत के भरोसे में आकर यश ने अपने नाम से बैंक खाता खुलवा दिया। कुछ समय बाद जब यश बैंक पहुंचे तो खाते में संदिग्ध लेनदेन और साइबर धोखाधड़ी से जुड़ी गतिविधियों का पता चला। पीड़ित ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि खाते का उपयोग किस तरह और किन लोगों ने धोखाधड़ी में किया।
परिचित पर भरोसा पड़ा भारी: बैंक खाते का हुआ साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल
RELATED ARTICLES




