बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली पुलिस ने टप्पेबाजी कर आभूषण चोरी करने वाले दो शातिरों को नुमाईश ग्राउंड से गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को चोरी किए गए आभूषण (कीमत करीब 10 लाख रुपये), एक स्कूटी (जुपीटर) व एक गाडी बरामद किए है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुबारिक पुत्र हारुन निवासी नौरंगाबाद उरफ मौरु का नंगला बडी मस्जिद के पास थाना हसनपुर जनपद पलवल हरियाणा तथा चांद मौहम्मद पुत्र अली मौहम्मद निवासी ग्राम फतेहपुर तला अलियर मस्जिद के पास थाना सैक्टर-55 फरीदाबाद हरियाणा।, हाल पता- ग्राम नौरंगाबाद उर्फ मौरु का नगला जाटव वाली गली थाना हसनपुर जनपद पलवल हरियाणा के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि स्वाट टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर शनिवार की तड़के नुमाईश ग्राउंड से धोखाधडी करने वाले दो शातिर चोरों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के ठग/चोर है जो बरामद कार से हरियाणा से आते है तथा महिलाओ को बातो में उलझाकर धोखाधडी करके उनके आभूषण ले लेते है तथा वहां से फरार हो जाते है। आरोपियों द्वारा जनपद बुलन्दशहर में आठ घटनाए कारित करने की स्वीकारोक्ति की गयी है। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा 20 नवंबर 2025 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत शिव मन्दिर के पास से एक महिला से दो अंगूठी की ठगने की घटना कारित की गयी थी। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 1192/25 धारा 318(4),303(2) बीएनएस पंजीकृत है। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा 24 नवंबर 2025 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत बम्बे के पास एक महिला को बातो में उलझाकर उसके कुंडल उतरवा लिये थे इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं 1195/25 धारा 318(4), 303(2) बीएनएस पंजीकृत है। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा 29 नवंबर 2025 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत सुशीला बिहार में एक महिला से कंगन का नाप लेने के बहाने महिला के कंगन ले लिये थे। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 1193/25 धारा 318(4), 303(2) बीएनएस पंजीकृत है। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा 20 नवंबर 2025 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत चांदपुर रोड पर एक वृद्ध व्यक्ति से कंगन व चैन की नाप लेने के बहाने वृद्ध से कंगन/चैन ले लिये थे। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं-1156/25 धारा 318(4), बीएनएस पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा 03 जनवरी 2026 को थाना गुलावठी क्षेत्रान्तर्गत मौ) विकास कालोनी में एक महिला से कुंडल का नाप लेने के बहाने उसके कुंडल ले लिये थे। इस सम्बन्ध में थाना गुलावठी पर मुअसं – 24/26 धारा 318(4), 303(2) बीएनएस पंजीकृत है। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा 10 जनवरी 2026 को थाना गुलावठी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सनोटा में एक महिला से कुंडल का नाप लेने के बहाने उसके कुंडल ले लिये थे। इस सम्बन्ध में थाना गुलावठी पर मुअसं- 15/26 धारा 318(4), 303(2) बीएनएस पंजीकृत है। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा 07 जनवरी 2026 को थाना गुलावठी क्षेत्रान्तर्गत सैदपुर रोड पर एक महिला से कुंडल का नाप लेने के बहाने उसके कुंडल ले लिये थे। इस सम्बन्ध में थाना गुलावठी पर मुअसं- 25/26 धारा 318(4), 303(2) बीएनएस पंजीकृत है। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा बरामद स्कूटी को 16 नवंबर 2025 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत अम्बा कालोनी शिव मंदिर के पास से चोरी की गयी थी। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 1134/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है। आरोपियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
टप्पेबाजी कर आभूषण चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES



