बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर कोतवाली नगर की पुलिस ने अवैध शस्त्र / कारतूसों की तस्करी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को अवैध असलहा, कारतूस बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान शहजाद उर्फ सुक्का पुत्र हफीजुल्ला निवासी डॉ. शहनवाज वाली गली खैरनागर थाना देहली गेट जनपद मेरठ हाल पता मामा नसरुर का घर लाल तालाब थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर व अफसार पुत्र ईशाक निवासी मदनी अस्पताल के पास मोहल्ला फैसलाबाद थाना कोतवाली थाना कोतवाली नगर जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। आपको बता दें कि थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली की पुलिस शनिवार को एक अभिसूचना के आधार पर मामन रोड पर दफाउल्ला के आम के बाग में बने कमरे से अवैध असलहा व कारतूस की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस को चार अवैध पिस्टल 0.32 बोर मय दो जिन्दा कारतूस व चार अवैध तमंचे 0.315 बोर बरामद हुआ है। अभियुक्त शहजाद उर्फ सुक्का पर जनपद बुलंदशहर में 18 मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
अवैध शास्त्रों/कारतूस की तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES