बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीरपुर की पुलिस ने अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को थाना जहांगीरपुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर में वांछित शातिर दो आरोपियों को गांव चिंग्रावली एवं गांव ताजपुर से गिरफ्तार किया गया। दोनों गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो थाना जहांगीरपुर पर पंजीकृत मुअसं- 01/2026 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के निरन्तर प्रयास किये जा रहे थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नवीन पुत्र मुन्तयाज निवासी गांव चिंगरावली थाना जहांगीरपुर जनपद बुलन्दशहर तथा रहीमुद्दीन उर्फ बब्लू पुत्र गफ्फार निवासी वार्ड नं-25 शेखवाडा हजरत वाली मस्जिद के पास कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना जहांगीरपुर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है।
गैंगस्टर में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES



