बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र में घर के बाहर खेल रही चार वर्षीय मासूम बच्ची के अपहरण का प्रयास किया गया। बाइक सवार दो बदमाश बच्ची को जबरन उठाकर ले जाने की कोशिश कर रहे थे, तभी मौके पर मौजूद ग्रामीणों की नजर पड़ गई।
ग्रामीणों ने बिना देर किए साहस दिखाते हुए दोनों बाइक सवार बदमाशों को पकड़ लिया और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही अहमदगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को ग्रामीणों से अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद उनके खिलाफ अपहरण के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
घर के बाहर खेल रही मासूम के अपहरण की कोशिश, दो गिरफ्तार
RELATED ARTICLES



