बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना ककोड़ क्षेत्र के गांव धनौरा में सनाया रेजिडेंसी नामक प्रॉपर्टी डीलिंग ऑफिस पर बाइक सवार दो लोगों ने मंगलवार की देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसके बाद दोनों युवक वहां से फरार हो गए। मामले की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
आपको बता दें कि कार्यालय में मौजूद कर्मचारी मोरध्वज ने बताया कि दो युवक बाइक से आए उन्होंने अचानक गोलियां चलाने शुरू कर दी फायरिंग से ऑफिस के शीशे चकनाचूर हो गए। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार, यह कार्यालय गांव के वर्तमान प्रधान के पति सुनील सोलंकी का है।घटना के दौरान सुनील सोलंकी जमीन के सिलसिले से रसूलपुर गए हुए थे हमलावर वारदात को अंजाम देकर का कोड की ओर फरार हो गए। पूरी घटना कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। थाना प्रभारी कविश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बाइक सवार दो युवकों ने वर्तमान प्रधान पति के कार्यालय पर की तबातोड़ फायरिंग
RELATED ARTICLES