बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): प्रयागराज में चार जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेले को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। एक माह तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन में माघ गंगा स्नान के लिए बुलंदशहर जिले समेत आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। बुलंदशहर डिपो ने गंगा स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए दो बसों को विशेष रूप से आरक्षित किया है। इन बसों का संचालन मुख्य स्नान पर्वों पर यात्रियों की आवश्यकता और संख्या के अनुसार किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बुलंदशहर डिपो के एआरएम परमानंद ने बताया कि प्रयागराज के लिए दो बसों को आरक्षित किया गया है। यात्रियों की मांग के अनुसार इन बसों को मुख्य स्नान तिथियों पर संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निगम का प्रयास है कि श्रद्धालु सुरक्षित, सुगम और समयबद्ध यात्रा कर सकें।
माघ मेला को लेकर बुलंदशहर डिपो से प्रयागराज को चलेंगी दो बसें
RELATED ARTICLES



