बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी पुलिस ने दो शातिर टप्पेबाज चोरों को शनिवार को एक अभिसूचना के आधार पर नत्थूगढ़ी गेट के पास से गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को चोरी किये गये 5,720/- रूपये नकद, एक मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, दो अवैध चाकू व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के टप्पेबाज चोर है जिनके द्वारा 08 दिसंबर 2025 को धौलाना अड्डे के पास कस्बा गुलावठी से एक राहगीर को लिफ्ट देने के नाम पर राहगीर के साथ टप्पेबाजी की घटना कारित कर बैग में रखा सामान, पैसे, मोबाइल लेकर भाग गये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना गुलावठी पर मुअसं- 582/25 धारा 318(4)/303(2) बीएनएस पंजीकृत हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के निरन्तर प्रयास किए जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महबूब पुत्र बंद खां निवासी वीर अब्दुल हमीद कॉलोनी सैक्टर 12 थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद तथा आमिर पुत्र अली मौहम्मद निवासी थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद के रूप में हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना गुलावठी पर पंजीकृत मुअसं-582/25 धारा 318(4)/303(2) बीएनएस में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए मुअसं-591/25 धारा 4/25 शत्र अधि० पंजीकृत कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।
दो शातिर टप्पेबाज चोर गिरफ्तार, भेजा जेल
0
20
RELATED ARTICLES



