बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): अलीगढ़ हाईवे पर मिनी ट्रक व टेंपो की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अलीगढ़ अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। आपको बता दें कि थाना डिबाई के गांव ईशनपुर के रहने वाले सतीश कुमार शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे टेंपो लेकर अलीगढ़ से सवारी लेकर डिबाई आ रहे थे जैसे ही वह ईदगाह के निकट पहुंचे तो सामने से आ रही मिनी ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान मिनी ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी दानपुर भर्ती कराया। चिकित्सकों ने शब्बीर उर्फ हबीब निवासी अहमदगढ़ को मृत घोषित कर दिया और हनीफ उर्फ भूरा ने अलीगढ़ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अन्य सभी घायलों को अलीगढ़ हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है।