बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना स्याना की पुलिस ने गुरुवार को चैकिंग के दौरान चौकी सराय नहर पटरी से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को चोरी किया गया एक ट्रैक्टर, घटना में प्रयुक्त बुलेरो पिकअप, 2500/- रुपए नकद, दो तमंचे मय चार जिन्दा कारतूस तथा चोरी के उपकरण बरामद हुए है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विनय उर्फ तोता पुत्र जवाहर सिंह निवासी ग्राम उदयपुर थाना बाबूगढ, जनपद हापुड तथा सोहनपाल उर्फ सोनू पुत्र बिजेन्द्र निवासी ग्राम नंगला चन्दपुरा थाना बीबीनगर जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है जिनके द्वारा पूर्व में भी लूट, हत्या चोरी जैसे अपराध किये गये है तथा लूट चोरी से बरामद रुपये को आपस में बाट लेते है। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा 15 नवंबर 2025 की रात्रि मे थाना स्याना क्षेत्रातर्गत नवीन मडी मे स्थित दुकानों से डीवीआर व गल्ले से कुछ रूपये चोरी करने की घटना कारित की थी जिसके सम्बन्ध में थाना स्याना पर मुअस- 390/25 धारा 305(ए) पजीकृत है। आरोपियों द्वारा 23 नवंबर 2020 को थाना स्याना से एक महिन्द्रा ट्रैक्टर को चोरी करने की घटना कारित की थी जिसके सम्बन्ध में थाना स्याना पर मुअस- 435/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है। आरोपियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सबंध में थाना स्याना पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है।
दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का ट्रैक्टर समेत अन्य सामान बरामद
RELATED ARTICLES




