बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बीबीनगर की पुलिस ने घर में घुसकर जान से मारने की नियत से फियरिंग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को दो तमंचे 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए है। आरोपी दीपेश उर्फ दीपांशु ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि 23 अक्टूबर 2025 को शाम के समय वह, दीपक के साथ बैठकर शराब पी रहा था। वहां पर दोनो के मध्य कहासुनी/मारपीट हो गयी। इसी बात को लेकर दिपेश उर्फ दिपान्शु ने अपने साथी अर्जुन के साथ दीपक के घर पर जाकर तमंचों से फायरिंग की तथा दीपक की मां के साथ मारपीट की गयी। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बीबीनगर पर मुअसं 213/25 धारा 109, 115(2), 352, 351(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया है। घटना के क्रम में थाना बीबी नगर पुलिस द्वारा 27 अक्टूबर 2025 को घटना में संलिप्त दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपियों की पहचान दीपेश उर्फ दिपान्शु पुत्र टीटू उर्फ नरेन्द्र निवासी गांव बाहपुर थाना बीबीनगर जनपद बुलन्दशहर व अर्जुन पुत्र हंसराज निवासी गांव लाडपुर थाना बीबीनगर जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
जान से मारने की नियत से फायरिंग करने वाले दो गिरफ्तार, भेजा जेल
RELATED ARTICLES




