बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना चोला क्षेत्र से सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई कक्षा नौ की दो नाबालिग छात्राएं पुलिस को चोला रेलवे स्टेशन पर घूमती हुई मिलीं। पुलिस ने दोनों छात्राओं को संरक्षण में लेकर वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी दोनों छात्राएं सोमवार को अचानक घर से गायब हो गई थीं। काफी तलाश के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस की सक्रियता और लगातार सर्चिंग के बाद दोनों छात्राएं चोला रेलवे स्टेशन पर मिलीं।
संदिग्ध हालात में लापता हुई दो छात्राएं रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद
RELATED ARTICLES