बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना चोला व स्वाट टीम ने शातिर लुटेरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश घायलावस्था में अपने एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार हुआ है जिनके कब्जे से पुलिस को कॉपर तार का बंडल, एक बाइक, दो तमंचे 315 बोर, दो जिंदा, दो खोखा कारतूस व चोरी के उपकरण बरामद हुए हैं।
आपको बता दें कि थाना चोला व स्वाट टीम शनिवार की देर रात गश्त एवं संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग में मामूर थी तभी ग्राम सिखेड़ा गेट के पास एक संदिग्ध बाइक खड़ी हुई दिखायी दी जिसके पास 02 संदिग्ध व्यक्ति खड़े हुए थे, पुलिस टीम पूछताछ हेतु संदिग्धों के पास पहुँची तो अपने-आपको पुलिस से घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश अलीजान उर्फ काले कबाड़ी गोली लगने से घायल हो गया जिसे घायलावस्था उसके 01 अन्य साथी सहित गिरफ्तार किया गया। अलीजान उर्फ काले कबाड़ी पुत्र यासीन निवासी ग्राम लाला मौहम्मदपुर थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ तथा रहीस पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम लाला मौहम्मदपुर थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ के रूप में हुई है।
ज्ञात हो कि बदमाश शातिर किस्म के चोर/लुटेरे अपराधी है जिनके द्वारा 06 जुलाई 2025 को थाना गुलावठी क्षेत्रान्तर्गत निर्माणाधीन तेवतिया कालोनी में लूट की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बंध में थाना गुलावठी पर मुअसं-282/25 धारा 309(6) बीएनएस पंजीकृत हैं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निरन्तर प्रयास किये जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से कॉपर के तार समेत अन्य सामान बरामद
RELATED ARTICLES