बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा क्षेत्र में गांधी मार्ग स्थित बंसल मार्केट के पास दो युवकों ने रास्ता पूछने के बहाने महिला को सम्मोहित कर कानों के कुंडल और दो सौ रूपए लेकर फरार हो गए। जब महिला को होश आया तो वह थाने पहुंची और मामले की शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की।
आपको बता दें कि थाना अरनिया क्षेत्र के गांव बलराऊ की रहने वाली गौरा देवी खुर्जा में खरीदारी के लिए आई थी। गांधी मार्ग स्थित बंसल मार्केट के पास दो युवक उनके पास रुके और अलीगढ़ जाने का रास्ता पूछने लगे। दोनों युवकों ने महिला को अकेला पाकर बातों में उलझा लिया और उसे सम्मोहित कर दिया जिसके बाद दोनों युवकों ने कानों के कुंडल उतरवा लिए। इसके साथ ही खाना खाने के लिए दो सौ रूपए भी लिए। दोनों युवक कुछ देर में वापस आने की बात कहकर चले गए जब दोनों युवक वापस नहीं आए तो पीड़िता ने खोजबीन की। कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खांगला जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
दो युवकों ने रास्ता पूछने के बहाने महिला को किया सम्मोहित, कुंडल व रुपए लेकर हुए फरार
RELATED ARTICLES