बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के सनैता बिजलीघर के पास सड़क किनारे खड़े दो युवकों को गुरुवार को एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
आपको बता दें कि गुरुवार सुबह सुमित अपने दोस्त वसीम के साथ सनैता बिजलीघर के पास सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट वाली कार आई और दोनों को टक्कर मारते हुए फरार हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजन और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस का कहना है कि कार और उसके चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही कार सवार को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सनैता बिजलीघर के पास खड़े दो युवकों को कार ने मारी टक्कर, गंभीर घायल
RELATED ARTICLES




