बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना चोला क्षेत्र के गांव कौदू निवासी रोहित ने आरोप लगाया है कि वह शुक्रवार की रात टहल रहा था।गांव के ही पांच युवकों ने उन्हें और उनके दोस्तों को बेरहमी से पीट दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित रोहित के अनुसार, शुक्रवार की रात वह अपने दोस्त टीटू और शिवम के साथ गांव में टहलने जा रहे थे। इसी दौरान गांव के बाहर स्थित बाबा की कुटी के पास पहले से मौजूद गांव निवासी आकाश, तनिष्क, तन्नू, बबलू और सचिन ने अचानक उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने गाली-गलौच करते हुए लाठी-डंडों से रोहित और उसके दोस्त शिवम को जमकर पीटा, जिससे दोनों को चोटें आईं। घटना के बाद पीड़ितों ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
दो युवकों के साथ हुई मारपीट, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES



