बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना ककोड़ क्षेत्र में एक ही परिवार के दो पक्षों में खेत की मेढ़ को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान भतीजे ने चाचा को लाठी-डंडे से जमकर पीटा। मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
आपको बता दें कि थाना ककोड़ के गांव दस्तूरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि चार-पांच युवक लाठी-डंडे लेकर अपने ही परिवार के कुछ लोगों को जमकर पीट रहे हैं। मारपिटाई में तीन लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। मामले में पीड़ित पक्ष ने तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
चाचा-भतीजे में चले लाठी डंडे, तीन घायल
RELATED ARTICLES