बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर क्षेत्र में बुधवार देर रात पहासू रोड पर एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतर गई। हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों में एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, खुर्जा की कालिंदी कुंज कॉलोनी निवासी शोभित अपने दोस्त चंद्रपाल, आशीष और पुत्र रवित के साथ बुधवार रात को पहासू से कार में सवार होकर घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही कार आगौरा के पास पहुंची तो चालक का अचानक नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन सड़क किनारे उतर गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत मदद करते हुए सभी घायलों को कार से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल रवित को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जबकि बाकी तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
पहासू रोड पर अनियंत्रित कार पलटी, चार घायल
RELATED ARTICLES