बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र के गांव नरेंद्रपुर निवासी दंपति के संयुक्त खाते से अज्ञात आरोपियों ने ट्रैक्टर खरीद के लिए करीब 2.57 लाख रुपए से अधिक का लोन करा लिया। जब पीड़ितों को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। आपको बता दें कि थाना नरसेना क्षेत्र के गांव नरेंद्रपुर के रहने वाले श्याम सिंह ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि ऊंचागांव स्थित पीएनबी की शाखा में उनका अपनी पत्नी के साथ संयुक्त खाता है। बीते दिनों उन्हें कुछ रकम की आवश्यकता थी इसके लिए उन्होंने बैंक में जाकर स्वयं सहायता समूह के माध्यम से लोन के लिए पीएनबी शाखा ऊंचागांव में आवेदन करना चाहा। बैंक कर्मचारियों ने उनका सिविल स्कोर चेक किया तो उन्होंने बताया कि सितंबर माह 2024 में उनके बैंक से किसी ने करीब 2.57 लाख रूपए का ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन कराया था जिसकी वजह से अभी दोबारा लोन नहीं मिल सकता। खाताधारक सात दिन से यह पता करने के लिए बैंक के चक्कर काट रहा है कि उनके खाते से किसने लोन कराया है। इसके बाद दंपति परेशान होकर थाने पहुंचा और मामले में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।