बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र के गांव नित्यानंद पुर नगली में एक किसान के घेर को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। इस दौरान अज्ञात चोर उनके घेर से टिलर चोरी कर फरार हो गए। सुबह घेर से टिलर गायब देख किसान के होश उड़ गए। किसान ने थाने में तहरीर देते हुए मामले में पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
आपको बता दें कि गांव नित्यानंद पुर नंगली निवासी कपिल ने थाने में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि उनके घेर में टिलर खड़ा हुआ था। रविवार की देर रात अज्ञात चोर उनके घेर में दाखिल हुए और टिलर लेकर फरार हो गए। जब किसान सोमवार की सुबह घेर पर पहुंचा तो टिलर गायब देख वह दंग रह गया। किसान ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। किसान पीड़ित ने पुलिस से मामले में कार्यवाही की मांग की है।
अज्ञात चोर किसान के घेर से टिलर लेकर हुए फरार
RELATED ARTICLES




