बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा में ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। वंदे भारत एक्सप्रेस का 12 जून से खुर्जा जंक्शन पर ठहराव होगा। वंदे भारत एक्सप्रेस आनंद विहार स्टेशन से चलकर अयोध्या कैंट स्टेशन तक जाएगी। इसको लेकर मंगलवार को प्रयागराज मंडल के एडीआरएम संजय सिंह की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है। स्टेशन अधीक्षक घनश्याम मीणा ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस रात करीब साढ़े नौ बजे खुर्जा जंक्शन पर आएगी। अभी तक अयोध्या जाने के लिए किसी भी ट्रेन की सुविधा नहीं थी, लेकिन अब कम से कम समय में जिला बुलंदशहर के ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अयोध्या, कानपुर व लखनऊ जाने में राहत मिलेगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस का खुर्जा जंक्शन पर होगा 12 जून से ठहराव
RELATED ARTICLES