बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में वेटरन्स डे के अवसर पर गुरुवार को देश की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के सम्मान में एक गरिमामय एवं भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और पदक विजेताओं को उनके अद्वितीय योगदान और बलिदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 10 वीर नारियों, करीब 35 पदक विजेता एवं पूर्व सैनिकों को शॉल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह भेंट कर तथा प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के चेहरे गर्व और आत्मसम्मान से दमक उठे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि देश की आज़ादी, सुरक्षा और सम्मान पूर्व सैनिकों के त्याग और शौर्य की देन है। वीर नारियों का संघर्ष और साहस आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। समाज का यह दायित्व है कि वह अपने इन नायकों को सदैव सम्मान और सहयोग प्रदान करे।
वेटरन्स डे पर वीरों का सम्मान, भावुक हुआ समारोह
RELATED ARTICLES



