बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना चोला पुलिस की शातिर बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश घायलवस्था में गिरफ्तार हुआ है जिसके कब्जे से पुलिस को एक अवैध तमँचा 315 बोर व एक खोखा कारतूस, आलाकत्ल (चाकू) तथा घटना में प्रयुक्त अभियुक्त के कपडे बरामद हुए है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शलीम पुत्र असरफ निवासी पीरवाली गली निकट मामन चौकी कस्बा थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि थाना चोला में अविवाहित महिला क्षमा शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा निवासी ग्राम नैथला हसनपुर थाना चोला जनपद बुलन्दशहर की गुमशुदगी परिजनों द्वारा दर्ज करायी गई थी, जिसका शव 01 दिसंबर 2025 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत वलीपुरा नहर में मिला था। 02 दिसंबर 2025 को परिजन की तहरीर के आधार पर थाना चोला पर मुअसं 295/25 धारा 87 बीएनएस बनाम शलीम पुत्र असरफ निवासी पीरवाली गली निकट मामन चौकी कस्बा थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर आदि 04 नफर अभियुक्त पंजीकृत किया गया। 03 दिसंबर 2025 की देर रात्रि में थाना चोला पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त शलीम को चोला चौराहे से गिरफ्तार कर उसके द्वारा चिन्हित जगह पर आलाकत्ल बरामद करने हेतु ले जाया गया था। जहाँ अभियुक्त शलीम उपरोक्त ने आलाकत्ल के साथ एक तमंचा भी छुपा रखा था जिसको बरामद करते समय पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया गया, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा बदमाश द्वारा की गई फायरिंग में थाना चोला पर तैनात का0 अंकुर के बाहें हाथ पर चोट आई है। अभियुक्त को घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश व का0 अकुंर को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी शलीम ने पूछताछ में बताया है कि आरोपी व मृतका क्षमा शर्मा पूर्व से परिचित थे, किसी बात से क्षुब्ध होकर आरोपी शलीम ने 27 नवंबर 2025 को वलीपुरा नहर के पास क्षमा का गला रेतकर हत्या कर दी थी तथा शव को नहर पर ही छोड़ दिया था। आरोपी की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना चोला पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
RELATED ARTICLES




