बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना छतारी की पुलिस ने शातिर वाहन चोर को मंगलवार को एक अभिसूचना के आधार पर नगलिया बम्बा के पास से गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस को चोरी की एक मोटरेसाइकिल व एक अवैध चाकू बरामद हुए है। पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रेमवीर उर्फ लल्ला पुत्र श्यामलाल निवासी गांव असगरपुर थाना छतारी जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है।
बता दें कि आरोपी शातिर किस्म का चोर है जिसके द्वारा 21 अक्टूबर 2025 को थाना छतारी क्षेत्रान्तर्गत पहासू रोड़ स्थित त्रयम्बके हीरो मोटरसाइकल शोरुम के बाहर से 01 पैशन प्रो मोटरसाइकल चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना छतारी पर मुअसं-425/25 धारा 303(2) बीएनस पंजीकृत है। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना छतारी पर पंजीकृत मुअसं – 425/25 धारा 303(2) बीएनएस में धारा 317(2) बीएनएस व 4/25 शस्त्र अधि० की बढ़ोत्तरी की तथा आरोपी को जेल भेज दिया है।
शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
RELATED ARTICLES




