बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के कस्बा पहासू के बोहरान चौक पर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच आपसी विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कई लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और हाथों से हमला करते हुए साफ नजर आ रहे हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के संज्ञान में आते ही पुलिस हरकत में आई। घटना के संबंध में थाना पहासू पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की पहचान वायरल वीडियो के आधार पर की जा रही है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
एक ही परिवार के दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल, एक पुलिस हिरासत में
RELATED ARTICLES



