बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अरनिया क्षेत्र में डाबर स्टेशन के पास मारपीट और ताबड़तोड़ फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फुटेज में दबंग खुलेआम मारपीट करते और गोलियां बरसाते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। मामले में पुलिस ने पांच नामजद तथा पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की हैं।
आपको बता दें कि अंकित कुमार पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी दशहरा खेरली ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 22 अगस्त 2025 की रात को अरनिया थाना क्षेत्र के डाबर में शिव मन्दिर की पुलिया के पास मेरे साथ भूरा उर्फ प्रमोद सोलंकी निवासी उस्मापुर, गब्बर निवासी ग्राम चीमनपुर थाना चन्डौस सुमित और डब्बू निवासी भोगपुर थाना चन्डौस, अंशू निवासी रामनगर थाना चन्डौस अलीगढ ने करीब पांच अज्ञात साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया व जान से मारने की नियत से फायर भी की। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों सहित दस हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दबंगों के सरेआम फायरिंग करने की वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES