बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में अवैध खनन जोरों पर चल रहा है। अवैध खनन माफियाओं के लालच के कारण धरती की कोख सूनी होती जा रही है। कहीं अवैध खनन तो कहीं अवैध रूप से मिट्टी को भराव किया जा रहा है। ताज़ा तस्वीरें सिकंदराबाद क्षेत्र के तिल डेयरी गांव की सामने आई है जहां एक ट्रैक्टर ट्रॉली सड़कों पर दौड़ती दिख रही है जिसका वीडियो भी सामने आया है। इस दौरान उड़ती धूल तो लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। अवैध खनन में लिप्त डंपर सड़कों पर यमदूत बनाकर दौड़ते हैं जिन्हें नौसीखिए चलते हैं लेकिन इन्हें कोई भी विभाग रोकता नहीं है जो कि बगैर रोक-टोक के सड़कों पर खुलेआम दौड़ते हैं। ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे कोई नंबर प्लेट भी नहीं लगी हुई है। लोगों का कहना है कि खनन विभाग को मामले में ध्यान देना चाहिए। यूपी पुलिस ने मामले में सिकंदराबाद पुलिस को जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए है।
अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर ट्रॉली की वीडियो वायरल
RELATED ARTICLES