बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के कांकर की मढैया बराल में रात के समय ड्रोन उड़ा कर गांव की रेकी करने की अफवाह में मंगलवार की रात एक युवक को ग्रामीणों ने जमकर पीटा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मानसिक रूप से कम विकसित व्यक्ति गांव में घूम रहा था और लोगों को गाली दे रहा था। गाली-गलौच से नाराज ग्रामीणों ने मनबुद्धि की पिटाई कर दी। कुछ लोगों ने इसे मामले को ड्रोन से जोड़ दिया जो बिल्कुल निराधार है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संदिग्ध को पकड़कर ग्रामीणों ने पीटा
RELATED ARTICLES