बुलंदशहर डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर की स्याना तहसील के गांव बुकलना के लोग जलभराव की समस्या से काफी परेशान है। गांववासियों को शव का अंतिम संस्कार के लिए गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। गांव में जलभराव से बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ा हुआ है।
आपको बता दें कि मामला शनिवार की उस समय का है। जब गांव बुकलाना के लोगों 62 वर्षीय शिवलाल लोधी की मृत्यु के बाद उनके शव को ग्रामीण जलभराव वाले रास्ते से ले गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों को मामले से अवगत कराया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। स्कूल जाने वाले बच्चों को भी इसी जलभराव वाले रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। एसडीएम रविंद्र पाल ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं था। जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन किया है।
जलभराव वाले रास्ते से होकर ग्रामीण शव ले जाने को हुए मजबूर, वीडियो वायरल
RELATED ARTICLES