बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन क्षेत्र के गांव सौंदा हबीबपुर में सड़क और नाली न होने से रविवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। गांव में विकास कार्य न होने से ग्रामीणों ने विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। गांववासियों का कहना है कि ग्राम पंचायत और ब्लाक अधिकारियों की ओर से दो दशक से न तो सड़क बनवाई गई है और न ही गांव में कोई विकास कार्य हुए हैं। पानी की निकासी न होने की वजह से गंदा पानी सड़कों पर ही जमा हो जाता है जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से कई बार सड़क बनवाने के लिए कहा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्राम प्रधान बृजेश कुमार का कहना है कि गांव के मुख्य मार्ग के इंटरलॉकिंग के लिए ब्लॉक कार्यालय में पत्र भेज दिया गया है। प्रस्ताव मंजूरी मिलने पर जल्द से जल्द निर्माण कार्य कराया जाएगा।
गांव में सड़क व नाली न होने के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
RELATED ARTICLES