बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद के बहुचर्चित वाहिद हत्याकांड में आखिरकार 13 साल बाद अदालत ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। ज़िला जज मंजीत सिंह श्योराण की अदालत ने मामले की सुनवाई पूरी करते हुए सभी 12 नामज़द आरोपियों को दोषी करार दिया है। अदालत ने आरोपियों को हत्या का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई है। लंबे समय से चर्चा में रहे इस प्रकरण पर फैसला आने के बाद पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली है, वहीं दोषियों को कड़ी सज़ा मिलने से न्याय व्यवस्था पर भरोसा और मजबूत हुआ है।
वाहिद हत्याकांड: 13 साल बाद अदालत ने 12 नामजद आरोपियों को सुनाई सजा
RELATED ARTICLES