बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सोशल मीडिया पर जिला कारागार से जुड़े दो वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। पहला वीडियो कारागार के बाहरी मुख्य गेट परिसर का बताया जा रहा है, जबकि दूसरा वीडियो जेल के अंदर का होने का दावा किया गया।
आपको बता दें कि जेल अधीक्षक ने वायरल वीडियो की सच्चाई को लेकर बड़ा बयान दिया है। अधीक्षक के अनुसार, जिस वीडियो को जेल के अंदर का बताया जा रहा है, वह दरअसल स्याना नगर क्षेत्र स्थित एक पार्क का है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वीडियो का जिला कारागार से कोई ताल्लुक नहीं है। जेल अधीक्षक ने यह भी बताया कि पहला वीडियो एक युवक को सजा सुनाए जाने से पहले का है।
जेल से जुड़ी वीडियो वायरल होने की क्या है सच्चाई
RELATED ARTICLES