बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव कुड़वल बनारस में छोले-कुल्चे के उधार रुपए मांगने पर दबंगों ने युवक को लाठी-डंडों से पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां उपचार के दौरान शनिवार को पीड़ित रवि ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने मामले में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
आपको बता दें कि मामला गत चार सितंबर का है। गांव निवासी 40 वर्षीय रवि छोले-कुल्चे का ठेला लगाता है। सब्जी बेचने वाले गांव की ही आरोपी रविंद्र ने छोले-कुल्चे खाए और 30 रुपए उधार कर दिए थे। इसके बाद जब रवि ने 5 सितंबर को छोले-कुल्चे के उधार रुपए मांगे तो आरोपी भड़क गया तथा अपने दोनों पुत्रों को बुलाकर लाठी-डंडों से रवि की जमकर पिटाई की। ग्रामीणों ने बीच बचाव कर घायल रवि को दबंगों के चुंगल से छुड़ाया। इसके बाद उन्होंने उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी रविंद्र व उसके दोनों पुत्र अर्जुन और तुषार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में इधर-उधर दबिश दे रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
छोले-कुल्चे के उधार के रुपए मांगने पर दबंगों ने उतारा मौत के घाट
RELATED ARTICLES