बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सलेमपुर क्षेत्र के गांव बड़ौदा में उधार के रुपए मांगने पर आरोपियों ने घर में घुसकर युवक को लाठी-डंडों से पीटा। पीड़ित के शोर मचाने पर पड़ोसियों को आता देख सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि गांव बड़ौदा निवासी प्रदीप ने बताया कि गांव के जगदीश ने उनसे 20 हजार रूपए उधार लिए थे। 29 जून की शाम जब पीड़ित ने आरोपी जगदीश से उधार दिए हुए रुपयों का तगादा किया तो वह गाली-गलौज करते हुए हाथापाई पर उतर आया। आसपास खड़े ग्रामीणों ने पीड़ित को आरोपी से बचाया। इसके कुछ समय बाद आरोपी जगदीश अपने अन्य दोस्त बबलू, जतन, हरेंद्र एवं कलुआ को साथ लेकर पीड़ित के घर में घुस गया और उसके साथ जमकर लाठी-डंडों से मारपीट की। सीओ मधुप कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उधार की रकम वापस मांगने पर आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित को पीटा, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES