बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर क्षेत्र में डिलीवरी के बाद एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने निजी क्लीनिक पर गलत ऑपरेशन का गंभीर आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर शव रखकर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया और मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार, अनूपशहर के गांव तोरई निवासी प्रकाश की पत्नी की शादी करीब 12 साल पहले हुई थी। मृतका छह बच्चों की मां थी। परिजनों के मुताबिक महिला को डिलीवरी के लिए मलकपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया। आरोप है कि डिलीवरी के दौरान चिकित्सकों ने लापरवाही बरती और गलत ऑपरेशन कर दिया जिससे महिला की हालत बिगड़ती चली गई और उसकी मौत हो गई। महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गुस्साए परिजन शव को निजी अस्पताल के सामने रखकर धरने पर बैठ गए और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण ही महिला की जान गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया जिसके बाद परिजन शांत हुए।
डिलीवरी के बाद महिला की मौत, परिजनों का किया हंगामा
RELATED ARTICLES



