बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना देहात कोतवाली पुलिस ने महिला की हत्या का सफल अनावरण करते हुए वारदात में लिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम कपिल पुत्र सतीश निवासी गांव खेतलपुर भासौली थाना कोतवाली देहात जनपद बुलंदशहर है जिसके कब्जे से पुलिस ने मृतका का मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
आपको बता दें कि 4 दिसंबर को बुलंदशहर के कोतवाली देहात इलाके के रहने वाले गांव खेतलपुर भासौली के देवेंद्र उर्फ देवा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 3 दिसंबर की रात उसकी मां उषा देवी एक जन्मदिन में शामिल होने के लिए गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी जिसका शव राजकीय इंटर कॉलेज के पीछे मिला था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और सोमवार को आरोपीय कपिल को गिरफ्तार कर लिया।
महिला की हत्या का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES



