बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में कावड़ यात्रा को देखते हुए बिजली विभाग ने कमर कस ली है। कावड़ मार्ग पर नंगे पड़े बिजली के खंभों की पानी आदि से ढकने की कवायत शुरू हो गई है जिससे कावड़ मार्ग पर गुजरने वाले शिव भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। दरअसल बारिश के दिनों में बिजली के खम्भों में करंट उतर आता है। वहीं बड़ी संख्या में शिव भक्त कावड़ लेकर शिवालय की ओर जाते हैं। ऐसे में हादसे की संभावना के मद्देनजर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बिजली विभाग ने बिजली के खम्भों को प्लास्टिक से कवर करना शुरू कर दिया है जिससे कावड़ यात्रा में परेशानी ना आए। मार्ग पर हाई मास्क लाइट्स भी लगाई जा रही है कॉलेज प्रशासन के अधिकारी सादी वर्दी में तैनात रहेंगे। एसडीएम प्रतीक्षा पांडे, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता और एसडीओ अविनाश चौधरी ने कार्यों का निरीक्षण किया। नगर पालिका के ईओ अनवर हुसैन भी इस दौरान मौजूद रहे।
कावड़ यात्रा के चलते बिजली के खम्भों को कवर करने का कार्य शुरू
RELATED ARTICLES