बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अहार क्षेत्र के अवंतिका देवी गंगा घाट पर मंगलवार को डूबे युवक का शव 16 घंटे बाद बुधवार सुबह बरामद हुआ। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दें कि गांव दरावर निवासी 32 वर्षीय करनवीर उर्फ गुड्डू पुत्र नरेशचंद्र मंगलवार दोपहर अपने दोस्त के साथ गंगा स्नान करने गया था। स्नान के बाद वह घाट के पास बन रहे पैंटून पुल पर मोबाइल से फोटो खींचने लगा। इसी दौरान पैर फिसलकर वह सीधे गहरे पानी में जा गिरा। जब तक कोई मदद के लिए पहुंचता, वह गंगा में समा गया। घटना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और मोटरबोट की सहायता से उसकी तलाश शुरू की। बुधवार सुबह घटनास्थल से लगभग 100 मीटर दूर अनूपशहर की दिशा में युवक का शव बरामद हुआ। थाना प्रभारी भुवनेश कुमार ने बताया कि मृतक का शव बरामद कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। गांव में करनवीर की मौत की खबर फैलते ही मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गंगा में फोटोग्राफी करते समय फिसला युवक, 16 घंटे बाद मिला शव
RELATED ARTICLES




