बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने रविवार को ऑनलाइन ठगी हुए 58,000 रुपए वापस कराए। युवक ने थाना कोतवाली नगर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।
आपको बता दें कि वरुण जीनवाल निवासी मौ. देवीपुरा प्रथम थाना कोतवाली नगर जनपद बुलंदशहर ने थाना कोतवाली नगर को 24 अप्रैल को शिकायत देते हुए बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हें फोन कर उनके बैंक खाते से 1,23,600 रूपयों की ऑनलाइन / ठगी निकासी कर ली गई। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं-366/25 धारा 318(4) बीएनएस व 66डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया। थाना कोतवाली नगर साइबर टीम द्वारा अथक परिश्रम करते हुए आवेदक के 58,000 रूपए वापस कराए गए। युवक ने ऑनलाइन ठगी के रुपए पाकर पुलिस का आभार व्यक्त किया।
ऑनलाइन ठगी के 58,000 रुपए कराए वापस, युवक ने पुलिस का किया आभार व्यक्त
RELATED ARTICLES