बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर की नई बस्ती निवासी 52 वर्षीय सराफ की शनिवार को चोला स्टेशन के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार, नई बस्ती निवासी 52 वर्षीय सराफ गौरीशंकर जनपद गौतमबुधनगर के कस्बा रबूपुरा में ज्वेलरी की दुकान करते थे। वह रोजाना घर से ट्रेन द्वारा अपनी दुकान गौतमबुधनगर आते थे और ट्रेन से ही वापस घर जाते थे। शनिवार की शाम वह दुकान बंद कर वापस घर लौट रहे थे प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ट्रेन में बैठने के लिए वह सड़क से न जाकर रोज की तरह ककोड़ की तरफ से शॉर्टकट लेकर ट्रैक के सहारे स्टेशन पर जा रहे थे। इसी दौरान स्टेशन पर ककोड़ की तरफ जाते समय प्लेटफार्म से पहले बनाई गई एक लाइन पर मालगाड़ी आ गई। मालगाड़ी ने गौरीशंकर को कुचल दिया जिसके बाद उनके मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने स्टेशन पर मामले की सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच मृत युवक के फोन का लॉक खुला हुआ था।इसके बाद पुलिस ने मामले से परिजनों को अवगत कराया। उनकी मौत से परिवार में मातम पसरा है।
ट्रेन पकड़ने के लिए ट्रैक पर उतरा युवक ट्रेन की चपेट में आया
RELATED ARTICLES