बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर की पुलिस ने रविवार को अवैध शस्त्र के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे व दो ज़िंदा कारतूस, एक अवैध चाकू बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ तीन मुकदमें पंजीकृत हैं। वहीं जुआरियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 1340 रुपए बरामद हुए हैं जिनके खिलाफ थानों में दो मुकदमे पंजीकृत है तथा मादक पदार्थ की बिक्री/तश्करी के विरुद्ध कार्रवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 450 नशीली गोलियां बरामद हुई है। जिसके खिलाफ थाने में एक मुकदमा पंजीकृत है। इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही के अंतर्गत 214 वाहनों का ई-चालान किया गया और 38,500 रुपए का शमन शुल्क वसूला गया। 151 सीआरपीसी के अंतर्गत 16 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। 107/116 सीआरपीसी के अंतर्गत 101 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई हुई। वहीं विवेचना के संबंध में चलाए गए अभियान के अंतर्गत 31 विवेचनाओं का मौके पर निस्तारण किया गया। 17 वांछित/वारण्टी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई।
HomeFeaturedBULANDSHAHR CITY NEWS || बुलंदशहर शहर खबर02/02/2025: जनपद बुलंदशहर में पुलिस की आज की कार्रवाई पर एक नजर
02/02/2025: जनपद बुलंदशहर में पुलिस की आज की कार्रवाई पर एक नजर
0
76
RELATED ARTICLES



