बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव शिवाली गांव के पास शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही परिजनों को मामले से अवगत कराया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ऑटो चालक रोहित ने बताया कि जैसे ही वह शिवाली गांव के पास पहुंचे तो छोटा हाथी ने ऑटो में टक्कर मार दी। ऑटो में सवार 11 महीने का बालक और उसकी मां बदायूं से नोएडा जा रहे थे। दोनों की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची जिसने छोटा हाथी के चालक को हिरासत में लिया और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।